NEWS सीबीएसई के 6 नए परिवर्तन देखकर आप हैरान हो जाएंगे
अब ANSWERSHEET की चेकिंग एग्जाम सेंटर पर नहीं होगी !
1) सीबीएसई बोर्ड में ओएमआर शीट और आंसर की से जुड़े नए आदेश जारी किए गए.
2)आदेश के मुताबिक आंसर शीट की जगह एग्जाम सेंटर पर नहीं होगी
3)स्कूल की जगह सेंटर पर नहीं होगी.
4)पेपर की आंसर की उसी दिन जारी नहीं होगी .
5)सीबीएसई बोर्ड ने कहा है कि केंद्र अध्यक्ष की देखरेख में ओएमआर शीट को पैक वसीला कर बोर्ड के रीजनल ऑफिस भेजा जाएगा.
6)केंद्र अध्यक्ष यह कार्य करेंगे कि सभी छात्र परीक्षा केंद्र में 10.45 बजे तक प्रवेश कर जाए यह एंट्री का लास्ट टाइम है.

0 Comments
DONT WRITE ANY SPAM COMMENT IN THE COMMENT BOX!